Ae Dil Na Mujhe Yaad Dila

Bharat Vyas, Khemchand Prakash

ए दिल ना मुझे याद दिला बाते पुरानी
मै भूल रहा भूल रहा हू जो कहानी
ए दिल ना मुझे याद दिला बाते पुरानी

वो सांझ गुलाबी वो मधुर चाँदनी राते
वो सांझ गुलाबी वो मधुर चाँदनी राते
उन उँचे पहाड़ो के तले प्यार की बाते
सावन के महीने वो हवा रुत वो सुहानी
सावन के महीने वो हवा रुत वो सुहानी

मत याद दिला याद दिला बाते पुरानी
मै भूल रहा भूल रहा हू जो कहानी
ए दिल ना मुझे याद दिला बाते पुरानी

लो डूब रहा सूरज हुई सांझ की बेला सांझ की बेला
डाली पे कोई फूक रहा पंछी अकेला पंछी अकेला
आँखो की दो बूँदो में लिए हुए कल की कहानी
कल की कहानी कल की कहानी

मत याद दिला याद दिला बाते पुरानी
किस्मत ने किया दूर मुझे मिल ना सकेगा
डाली से गिरा फूल हू में खिल ना सकूँगा
आसू से लिखी जाती है मेरी ये कहानी
ए दिल ना मुझे याद दिला बाते पुरानी (ए दिल ना मुझे याद दिला बाते पुरानी)

Curiosidades sobre a música Ae Dil Na Mujhe Yaad Dila de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Ae Dil Na Mujhe Yaad Dila” de शमशाद बेगम?
A música “Ae Dil Na Mujhe Yaad Dila” de शमशाद बेगम foi composta por Bharat Vyas, Khemchand Prakash.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music