Adosan Padosan Kahe Jo Kahe

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

अड़ोसन पड़ोसन कहे जो कहे
अड़ोसन पड़ोसन कहे जो कहे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
अड़ोसन पड़ोसन कहे जो कहे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे

मैं जो च्छूप च्छूप के गलियों से जाने लगी
मैं जो च्छूप च्छूप के गलियों से जाने लगी
मुई दुनिया ये उंगली उठाने लगी
मुई दुनिया ये उंगली उठाने लगी
मैं भी चलती रही
आयेज बढ़ती रही
जेया के सैंयान को अपना बनाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे

रोकती ही रही रात बरसात की
रोकती ही रही रात बरसात की
दिल में लेकिन लगान तही मुलाक़ात की
दिल में लेकिन लगान तही मुलाक़ात की
मैं भी चलती रही
गिर संभालती रही
अपने जोगी के दर्शन मैं पाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे

तीर तानों के दुनिया ने क्या क्या कसे
तीर तानों के दुनिया ने क्या क्या कसे
मेरे मनवा में लेकिन पिया तहे बसे
मेरे मनवा में लेकिन पिया तहे बसे
तीर खाती रही
मुस्कुराती रही
हीर रांझे से नेहा लगाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
अड़ोसन पड़ोसन कहे जो कहे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे
मैं तो बलमा से नैना मिलाए आई रे.

Curiosidades sobre a música Adosan Padosan Kahe Jo Kahe de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Adosan Padosan Kahe Jo Kahe” de शमशाद बेगम?
A música “Adosan Padosan Kahe Jo Kahe” de शमशाद बेगम foi composta por Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music