Aaj Mere Ghar Aayenge

Bhagwat Dutt Mishra

आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे
जगमग डीप जलाओ
सजनी सजनी सजनी ई ई
वो आज मेरे घर आएँगे
आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे

सजी धजी मैं जिनके रंग में
वो छ्चाए हैं अंग अंग
में आएँ आएँ
सजी धजी मैं जिनके रंग में
वो छ्चाए हैं अंग अंग
में आएँ आएँ आएँ
आज वोही परदेसी बालम
आज वोही परदेसी बालम
आज मुझे अपनाएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे

आँगन आँगन उगाओ
आँगन आँगन उगाओ
फूल चमेली के
फूल चमेली के तुम लाओ
डालूंगी जमाल मैं जो
डालूंगी जमाल मैं जो
अपना मुझे बनाएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आज मेरे घर आएँगे
आएँगे आएँगे
आएँगे आएँगे

Curiosidades sobre a música Aaj Mere Ghar Aayenge de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Aaj Mere Ghar Aayenge” de शमशाद बेगम?
A música “Aaj Mere Ghar Aayenge” de शमशाद बेगम foi composta por Bhagwat Dutt Mishra.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music