Dheere Se

THE YELLOW DIARY, The Yellow Diary

मेरी तेरी आँखो में बातें अभी
ऐसी हुई न ज़ाने कोई
बहकी बहकी साँसें घुल सी रही
जाने कहाँ न ज़ाने कोई
हा आ रात भी ऐसे शामिल हुई
जैसे गाए कोई धीरे से कई
हा रात भी ऐसे शामिल हुई
जैसे गाए कोई धीरे से कई

आ अभी जैसे तेरी ही बातें
करी हो मैने हवा से
बारिश की बूँदो में नाम की तेरे
सुन ली हूँ मैने आवाज़ें
इसी पल में गम सी जो धड़कन हुई
जाने कहाँ नज़ाने कोई
बहकी बहकी साँसें गुल सी रही
जाने कहाँ नज़ाने कोई
हा आ रात भी ऐसे शामिल हुई
जैसे गाए कोई धीरे से कई

ज़ैसे तेरे आस पास मैं
जीलू मेरी साँस साँस में
सारे जज़्बात साथ में
धीरे से धीरे से
जैसे तेरे आस पास मैं
जीलू मेरी साँस साँस में
सारे जज़्बात साथ में
धीरे से धीरे से

Curiosidades sobre a música Dheere Se de द येल्लो डायरी

Quando a música “Dheere Se” foi lançada por द येल्लो डायरी?
A música Dheere Se foi lançada em 2018, no álbum “Izafa”.
De quem é a composição da música “Dheere Se” de द येल्लो डायरी?
A música “Dheere Se” de द येल्लो डायरी foi composta por THE YELLOW DIARY, The Yellow Diary.

Músicas mais populares de द येल्लो डायरी

Outros artistas de Pop rock