Maa Ne Kaha [Remix]

ANANDSHI BAKSHI, M M Kreem

माँ ने कहा छाई घटा
तो बरसे पानी ये पानी मगर
आँखों में क्यूँ आ गया
बादल कहाँ छा गया

कितनी बड़ी है ये दुनिया मैं
कितना अकेला ओ ओ ओ
बिलकुल अकेला मैं टूटे
खिलौनों से खेला हो ओ ओ हो ओ
ये कैसा जीवन मिला
मुझको खैरात में हो ओ ओ हो ओ
हूँ हूँ हूँ हूँ
हूँ हूँ हूँ हूँ
हूँ हूँ हूँ हूँ

Outros artistas de Pop rock