Mathura Men Janme Gokul Men Khele

मथुरा में जन्मे गोकुल में खेले
मथुरा में जन्मे गोकुल में खेले
फिर आये द्वारिका धाम
श्याम जी का क्या कहना
गोपियों के प्यार में माखन चुरा के
दुनिया में हुए बदनाम
श्याम जी का क्या कहना
क्या कहनाहो हो क्या कहना श्याम जी का क्या कहना

बचपन में थे बड़े नटखट ये काना
नटखट ये काना
बस इनका धंदा था सबको सताना
सबको सताना
गगरिया पटकते कभी
चुनरिया झटकते कभी
कुंझ में भटकते कभी
घाट पर मटकते कभी ओ ओ ओ
हो अद्भुत थे सब इनके काम
श्याम जी का क्या कहना

मथुरा में जन्मे गोकुल में खेले
फिर आये द्वारिका धाम
श्याम जी का क्या कहना
क्या कहनाहो हो क्या कहना
श्याम जी का क्या कहना

बाहर से कुछ है भीतर से कुछ है
हमरे ये गोविन्द गोपाला
हमरे ये गोविन्द गोपाला
गोरी गोरी गुडियो से ब्रिज़ बालाओ पे
लट्टू बड़े थे ये लाला
लट्टू बड़े थे ये लाला
गोर बदन जहा जहा
तिरछे नयन जहा जहा
नयी चितवन जहा जहा
वशीकरण जहा जहा
हो वह वह इनके मुकाम
श्याम जी का क्या कहना

मथुरा में जन्मे गोकुल में खेले
फिर आये द्वारिका धाम
श्याम जी का क्या कहना
गोपियों के प्यार में माखन चुरा के
दुनिया में हुए बदनाम
श्याम जी का क्या कहना
क्या कहनाहो हो क्या कहना श्याम जी का क्या कहना

Músicas mais populares de कमल बारोट

Outros artistas de Film score