Aakhri Salaam
खो के वो हस्ती वो निशान
जिनके सवालों में
छोड़ी वो रस्में वो मकाम
गुज़रे थे कितने सुबहो शाम
जिनके ख्यालों में
बस आखरी उनको सलाम
जानू ना माजरा वही
है मेहमान यहाँ हर कोई
ढूंढूँ मैं अपना कोई
जागा जो सपना वोही
ढूंढे जो खुदको है नादान मंदिर मज़ारों में
मैं काफिर मैं बदज़ुबान
किस्से हुए कितने तमाम दिल के किनारों में
दिल बुजदिल दिल बेईमान
जानू न माजरा वही
है मेहमान यहाँ हर कोई
ढूंढूँ मैं अपना कोई
जागा जो सपना वोही
जानू न माजरा वही
है मैहमान यहाँ हर कोई
ढूंढूँ मैं अपना कोई
जागा जो सपना वोही
किस्से हुए कितने तमाम दिल के किनारों में
दिल बुजदिल दिल बेईमान
ढूंढे जो खुदको है नादान मंदिर-मज़ारों में
मैं काफिर मैं बदज़ुबान
बदले हैं हर पल मौसम मिला वोही
लापता क्यूँ फिर तू बादल कोई
बदले हैं हर पल मौसम मिला वोही
लापता क्यूँ फिर तू बादल कोई
बदले हैं हर पल मौसम मिला वोही (बस आखरी उनको सलाम)
लापता क्यूँ फिर तू बादल कोई (बस आखरी उनको सलाम)
किस्से हुए कितने तमाम (बदले हैं हर पल मौसम मिला वोही)
दिल बुजदिल दिल बेईमान (लापता क्यूँ फिर तू बादल कोई)
बस आखरी उनको सलाम (बदले हैं हर पल मौसम मिला वोही)
बस आखरी उनको सलाम (लापता क्यूँ फिर तू बादल कोई)