Sacchi Mohabbat

Amitabh Bhattacharya

हो ओ सच्ची मोहब्बत शायद वही है
जिसमे जुनूँ है
जिसमे जुनूँ है
पर दो दिलों की यारी में भी तो
कितना सुकूँ है
कितना सुकूँ है
देके मुझे तेरी जुदाई माना रब ने मुझे पैग़ाम दिया

अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना

अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी तारों में भी मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया (ओ)
चन्ना मेरेया मेरेया (ओ)
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया (ओ)
ओ पिया
चन्ना मेरेया मेरेया (ओ)
चन्ना मेरेया मेरेया (ओ)
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया (ओ)

चन्ना मेरेया मेरेया (आ)
चन्ना मेरेया मेरेया (आ)
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया (ओ पिया)
चन्ना मेरेया मेरेया (आ)
चन्ना मेरेया मेरेया (आ)
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया (ओ)

पिया

Curiosidades sobre a música Sacchi Mohabbat de यशराज मुखते

De quem é a composição da música “Sacchi Mohabbat” de यशराज मुखते?
A música “Sacchi Mohabbat” de यशराज मुखते foi composta por Amitabh Bhattacharya.

Músicas mais populares de यशराज मुखते

Outros artistas de Asiatic music