Jai Ho Bhole

Shraddha Pandit

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

मन में तेरी आस्था की ज्योत जागी
हम भी तेरी भक्ति में होगये बैरागी

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है
खाल ओढ़े भाल चंद्र
तो योग मग्न बड़ा है

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
सारे शिव गण कहते

रूद्र माला तू पिरोले
जय हो भोले, जय हो भोले
डमरू पे संसार डोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

भोले
जय हो भोले, जय हो भोले
भोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे

Curiosidades sobre a música Jai Ho Bhole de पवनदीप राजन

Quando a música “Jai Ho Bhole” foi lançada por पवनदीप राजन?
A música Jai Ho Bhole foi lançada em 2022, no álbum “Jai Ho Bhole”.
De quem é a composição da música “Jai Ho Bhole” de पवनदीप राजन?
A música “Jai Ho Bhole” de पवनदीप राजन foi composta por Shraddha Pandit.

Músicas mais populares de पवनदीप राजन

Outros artistas de Asian pop