Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara

Shakeel Badayuni

मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम तिरे ग़म से आश्कारा
तेरा ग़म है दर-हक़ीक़त मुझे ज़िंदगी से प्यारा
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम

वो अगर बुरा न मानें तो जहान-ए-रंग-ओ-बू में
वो अगर बुरा न मानें तो जहान-ए-रंग-ओ-बू में
मैं सुकून-ए-दिल की ख़ातिर
मैं सुकून-ए-दिल की ख़ातिर कोई ढूँढ लूँ सहारा
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम

ये ख़ुनुक ख़ुनुक हवाएँ ये झुकी झुकी घटाएँ
ये ख़ुनुक ख़ुनुक हवाएँ ये झुकी झुकी घटाएँ
वो नज़र भी क्या नज़र है
वो नज़र भी क्या नज़र है जो समझ न ले इशारा
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम

मुझे आ गया यक़ीं सा कि यही है मेरी मंज़िल
मुझे आ गया यक़ीं सा कि यही है मेरी मंज़िल
सर-ए-राह जब किसी ने
सर-ए-राह जब किसी ने मुझे दफ़अ-तन पुकारा
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम

कोई ऐ शकील पूछे ये जुनूँ नहीं तो क्या है
कोई ऐ शकील पूछे ये जुनूँ नहीं तो क्या है
कि उसी के हो गए हम
कि उसी के हो गए हम जो न हो सका हमारा
मिरी ज़िंदगी है ज़ालिम तेरे ग़म से आश्कारा
तेरा ग़म है दर-हक़ीक़त मुझे ज़िंदगी से प्यारा
मेरी ज़िंदगी है ज़ालिम आ आ आ

Curiosidades sobre a música Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara de पिनाझ मसानी

Quando a música “Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara” foi lançada por पिनाझ मसानी?
A música Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara foi lançada em 2009, no álbum “Dilruba”.
De quem é a composição da música “Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara” de पिनाझ मसानी?
A música “Meri Zindagi Hai Zalim Tere Gham Se Aashiqara” de पिनाझ मसानी foi composta por Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de पिनाझ मसानी

Outros artistas de Indian music