Jaane De Mujhe

KUNAAL VERMA, SANAM PURI

तेरे दिल में ज़िंदगी
मैं कहीं भी हूँ नही
काश मैं कभी तुझे भुला पाऊँ

पास तेरे मैं नहीं
साथ मेरे तू नही
मैं तेरे बिना बता कहाँ जाऊँ
यादें तेरे बाद भी क्यूँ आती हैं
क्यूँ आँखें मेरी भर जाती है

जाने दे मुझे
कर दे जुदा ना रोज़ रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
जाने दे मुझे
कर दे जुदा ना रोज़ रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा आ आ आ आ

प्यार वो तेरा मेरा
ख़्वाब बनके रेह गया
जो चार आँखों दो दिलों ने देखा था
होगी यूँ नाराज़गी
कि फिर मिलेंगे ही नही
ये हमने तुमने तो कभी ना सोचा था
रातें सब तारे गिन गिन गुज़ारी हैं
नींदें समझा के आँखों को हारी हैं
जाने दे मुझे
कर दे जुदा ना रोज़ रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा
जाने दे मुझे
कर दे जुदा ना रोज़ रोज़ तोड़ दिल मेरा
ना तोड़ दिल मेरा आ आ

जाने दे मुझे (जाने दे मुझे)
जाने दे मुझे (जाने दे मुझे)
जाने दे मुझे (जाने दे मुझे)
जाने दे मुझे (जाने दे मुझे)

Curiosidades sobre a música Jaane De Mujhe de सनम

Quando a música “Jaane De Mujhe” foi lançada por सनम?
A música Jaane De Mujhe foi lançada em 2019, no álbum “Universally SANAM”.
De quem é a composição da música “Jaane De Mujhe” de सनम?
A música “Jaane De Mujhe” de सनम foi composta por KUNAAL VERMA, SANAM PURI.

Músicas mais populares de सनम

Outros artistas de Pop rock