Shyam Teri Bansi

Ravindra Jain

राधे श्याम मेरा श्याम बंसी पुकारे नाम
राधे श्याम मेरा श्याम बंसी पुकारे नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम

ओ जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम
श्याम तेरी बंसी कैन्हया तेरी बंसी
श्याम बंसी पुकारे
राधे श्याम मीरा श्याम बंसी पुकारे नाम
राधे श्याम मीरा श्याम बंसी पुकारे नाम

Músicas mais populares de अक्स

Outros artistas de Old school hip hop