Tumhari Chahat

Archit Tak

तुम्हारी चाहत का सिलसिला
तुम्हारी चाहत का सिलसिला
हमारी चाहत सवार देगा
सवार देगा सवार देगा सवार देगा
बसा ले मुझको तू धड़कनो में
बसा ले मुझको तू धड़कनो में
ये अपनी साँसे सवार देगा
सवार देगा सवार देगा सवार देगा

ना जाने कैसी बेकरारी
तुम्हे मिला तो करार आया
तुम्हे मिला तो करार आया
बहक गया में अपनी राहें
तुम्हे जो पाया तो प्यार आया
तुम्हे जो पाया तो प्यार आया
सहेजोगे अगर इन चाहतो को तुम
सहेजोगे अगर इन चाहतो को तुम
ये हमको सचमुच मे बहार देगा
बहार देगा सवार देगा सवार देगा

रहोगे अगर तुम भी हमसफ़र से
ये दिल दीवाना सदा रहेगा
ये दिल दीवाना सदा रहेगा
परिंदा ये तुम्हारी चाहत में
मोहब्बतो का आसमा छुयेगा
मोहब्बतो का आसमा छुयेगा
है कितनी लंबी ये जिंदगानी
है कितनी लंबी ये जिंदगानी
तुम्हारा साया करार देगा
करार देगा सवार देगा सवार देगा
उ उ उ रे रा रा रे
हम्म

Curiosidades sobre a música Tumhari Chahat de शान

De quem é a composição da música “Tumhari Chahat” de शान?
A música “Tumhari Chahat” de शान foi composta por Archit Tak.

Músicas mais populares de शान

Outros artistas de Film score