कुछ तो हुआ है

JAVED AKHTAR, SHANKAR MAHADEVAN, ALOYIUS MENDONSA, EHSAAN NOORANI, Aloyius Peter Mendonsa

कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है

कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
दो चार दिन से
लगता है जैसे
सब कुछ अलग है
सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है

चीज़ें मैं रख के
भूल जाती हूँ
बे ख्याली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है

पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता है मूड भी तब से
हंस के मिलता हू आज कल सब से
खुश हो गया है जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है (ना न ना न)

रंग चमकीले सारे लगते हैं
राह मे बिखरे तारे लगते हैं
फूल अब ज्यादा प्यारे लगते हैं
मेहकी हुई सी जैसी हवा है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है

ध्यान अब अपना ज्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसे लगता हूँ
आईना हो तो देख लेता हूँ
कैसे ये चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
हम्म कुछ हो गया है
हम्म क्या हो गया है
ये नशा जिसमें दोनों रेहते हैं
ये लहर जिसमें दोनों बेहते हैं
हो न हो इसको प्यार केहते हैं
प्यार मिला तो
दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है (कुछ तो हुआ है)
कुछ हो गया है (कुछ हो गया है)

कुछ हो गया है
क्या हो गया है
कुछ हो गया है
क्या हो गया है

Curiosidades sobre a música कुछ तो हुआ है de शान

De quem é a composição da música “कुछ तो हुआ है” de शान?
A música “कुछ तो हुआ है” de शान foi composta por JAVED AKHTAR, SHANKAR MAHADEVAN, ALOYIUS MENDONSA, EHSAAN NOORANI, Aloyius Peter Mendonsa.

Músicas mais populares de शान

Outros artistas de Film score