Chaaya Hai Jo Dil Pe

Sameer

छाया है जो दिल पे क्या नशा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

हो छाया है जो दिल पे क्या नशा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

अपनी पलकों में मुझको छुपाया है
एक चेहरे ने मेरा चैन चुराया है

हर तरफ शोख मौसम का साया है
इन हवाओं ने मेरा आँचल उड़ाया है

दिल में जो छुपी है एक दिलरुबा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

मैं तो दीवानी तेरी होने लगी
अजनबी ख्यालों में खोने लगी

कुछ खबर हुई न मुझको तेरी कसम
कब और कहाँ यह चाहत हुई सनम

दर्द है चुभन है हया है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

छाया है जो दिल पे क्या नशा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

हम बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

ऐसा लग रहा है
ऐसा लग रहा है
ऐसा लग रहा है
प्यार हो रहा है

Curiosidades sobre a música Chaaya Hai Jo Dil Pe de शान

De quem é a composição da música “Chaaya Hai Jo Dil Pe” de शान?
A música “Chaaya Hai Jo Dil Pe” de शान foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de शान

Outros artistas de Film score