Aankhon Mein Tumhari

KAUSER PANDEY, VINOD MAHINDRA, Jatin Lalit, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Vinoo Mahendra

इश्क़ के बदले जल्दी है
सेहरा में लेहरसी उठी है
रात के बुझते तारों की
आँखों में ज़हेर सी दिखती है

आँखों में तुम्हारी तो जहानो का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
आँखों में तुम्हारी तो जहानो का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
बाहों में न तुम हो
राहों में न तुम हो
तो जीना बेवजा
आओ पास आओ
यह न शरमाओ
आय मेरे हमनवाज़
आँखों में तुम्हारी तो जहानो का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा

जबसे तुम्हे देखा मैंने
है सपने जवान जवान
तुमजो नहीं कुछ न कहीं
है तुम से ही यह जहाँ
पास मेरे आजा
साँसों में समजा तू खुशबू की तरह
दिल में तो हमारे
यह न हो खुदा भी तुम्हारी है जगह

तुझे चाँद का है अरमान सही
हासिल करना आसान नहीं
लाखों तारे पहरा न दे
ऐसी कोई राह नहीं

पहली नज़र में ही सनम
यह दिल तुमने लेलिया
देखो मुझे भोले सही
यह एहसान करदिया
चंदपे है मन है सितारों का पहरा
मगर हम चलेंगे
लुटे यह जहाँ भी
लुटे आसमान भी
न तुम को छोड़ेंगे

आँखों में तुम्हारी तो जहानो का नशा
हे तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
आँखों में तुम्हारी तो जहानो का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
बाहों में न तुम हो
राहों में न तुम हो
तो जीना बेवजा
आओ पास आओ
यह न शरमाओ
आय मेरे हमनवाज़

Curiosidades sobre a música Aankhon Mein Tumhari de शान

De quem é a composição da música “Aankhon Mein Tumhari” de शान?
A música “Aankhon Mein Tumhari” de शान foi composta por KAUSER PANDEY, VINOD MAHINDRA, Jatin Lalit, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Vinoo Mahendra.

Músicas mais populares de शान

Outros artistas de Film score