Kaise Hua [Remix]

Manoj Muntashir

हम्म हम्म हम्म
हंसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल (आजकल)
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ

मैं बारिश की बोली
समझता नहीं था हवाओं से मैं यूँ
उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये खबर (मुझे ये खबर)

कहीं पे हो रातें
कहीं पे सवेरे आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा
आखें मेरी हर जगह
ढूंढे तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है
मेरी तरह

कैसे हुआ कैसे हुआ (आ आ)
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ

हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म

Curiosidades sobre a música Kaise Hua [Remix] de Vishal Mishra

Quando a música “Kaise Hua [Remix]” foi lançada por Vishal Mishra?
A música Kaise Hua [Remix] foi lançada em 2020, no álbum “Kaise Hua Remix”.
De quem é a composição da música “Kaise Hua [Remix]” de Vishal Mishra?
A música “Kaise Hua [Remix]” de Vishal Mishra foi composta por Manoj Muntashir.

Músicas mais populares de Vishal Mishra

Outros artistas de Film score