Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya

Sapan Jagmohan, M G Hashmat

मेरा जीवन
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

ओ ओ, अपनों के होते हुए
तन में बसीं तन्हाई
हो ओ ओ, आंसू बना के ख़ुशी
आँखों से मैंने बरसाई
हो ओ ओ, खुशियों को रोते रोते
दुनिया में अब तो मेरा जी घबराया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, बरस गए रे सावन
दरिया भी जोश में आये
हो ओ ओ, फूल भी खिलने लगे
कलियों के मन मुस्काए
हो ओ ओ, सूनी रही एक डाली
उस पे तो कोई अब तक फूल ना आया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, जीने को जीना चाहें
मांगूं तो मौत ना आये
हो ओ ओ,साँसों के चलने को तो
जीवन कहा नहीं जाए
हो ओ ओ, दर्द बसा के दिल में
मेरा नसीब मुझको कहाँ पे लाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

Curiosidades sobre a música Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya de Kishore Kumar

Quando a música “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” foi lançada por Kishore Kumar?
A música Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya foi lançada em 1976, no álbum “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya”.
De quem é a composição da música “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” de Kishore Kumar?
A música “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” de Kishore Kumar foi composta por Sapan Jagmohan, M G Hashmat.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score