Thehra

Kanishk Seth

सहमा, सहमा मैं
ठहरा ये दिन
बहका, बहका मैं
ठहरा फिर ये दिन
साँस ली थी थाम के
जान दी थी जान पे
तब वक्त, तू ना थम सका
गुज़रा, अब गुज़रा मैं
इन ठहरे हुए दिन से

जब मिलेंगे उस रात पे
खिलेंगे दिल साथ में
जब मिलेंगे उस बात पे
कह देना, कह देना
कह देना दिल की बात
कह देना
तुमसे गुज़रना है मुझे
अब नहीं ठहरना है मुझे
सहता, सहता मैं
ठहरा ये दिन
बहका, बहका मैं
ठहरा फिर ये दिन

Curiosidades sobre a música Thehra de Kanishk Seth

Quando a música “Thehra” foi lançada por Kanishk Seth?
A música Thehra foi lançada em 2020, no álbum “Thehra”.

Músicas mais populares de Kanishk Seth

Outros artistas de Film score