Ek Mohabbat

Tanveer Ghazi

एक मोहब्बत है यहाँ तो
एक मोहब्बत है वहाँ
एक मोहब्बत है यहाँ तो
एक मोहब्बत है वहाँ
ख़ामोशी का एक पल है
तेरे मेरे दरमियाँ
तेरे मेरे दरमियाँ

एक मोहब्बत है यहाँ तो
एक मोहब्बत है वहाँ

बंद कमरे में अकेली
मैं तुझे जाती रहूँ
अपनी साँसों की तरह
मैं तुझको दोहरती रहूँ

तू ही आये तू ही जाए
तू यहाँ है तू वहाँ
तू ना हो तो रात पूछे
तेरा साथी है कहाँ
तेरा साथी है कहाँ

एक मोहब्बत है वहाँ

चाहता हूँ इश्क़ में
इतना असर होने लगे
मैं यहाँ तड़पूँ वहाँ
तुझको खबर होने लगे

तेरे हाथों की लकीरों
में मुक़द्दर है मेरा
मैं हूँ प्यासा चाहतों का
तू समंदर है मेरा
तू समंदर है मेरा

एक मोहब्बत है यहाँ तो
एक मोहब्बत है वहाँ

ख़ामोशी का एक पल है
तेरे मेरे दरमियाँ
तेरे मेरे दरमियाँ

Curiosidades sobre a música Ek Mohabbat de Ankit Tiwari

Quando a música “Ek Mohabbat” foi lançada por Ankit Tiwari?
A música Ek Mohabbat foi lançada em 2021, no álbum “Ek Mohabbat”.
De quem é a composição da música “Ek Mohabbat” de Ankit Tiwari?
A música “Ek Mohabbat” de Ankit Tiwari foi composta por Tanveer Ghazi.

Músicas mais populares de Ankit Tiwari

Outros artistas de Film score